हिसार: नए हिट एंड रन कानून पर फिर से विचार करे सरकार: बजरंग गर्ग

 


हिसार, 2 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि सरकार ने हिट एंड रन कानून में जो संशोधन किया है,उस पर सरकार को फिर से विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने भारतीय न्याय सहित 2023 कानून में संशोधन करके हिट एंड रन के मामले में दोषी हर गाड़ी के चालक को 7 लाख रुपए जुर्माना और 10 साल तक की सजा का प्रावधान के विरोध में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व प्राइवेट बस एसोसिएशन ने राष्ट्रीय स्तर पर तीन दिन की हड़ताल रखी हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि ट्रक चालकों के हड़ताल पर जाने से आम जरूरत का सामान, सब्जी, फलों, दूध व दवाइयां आदि सामान का आना-जाना ना होने से बड़ी भारी दिक्कत आ रही है।

एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान लाने-जाने में दिक्कत आ रही है। सरकार को ट्रक व बस ड्राइवर से बातचीत करके इस समस्या का तुरंत समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बसें बंद होने से हरियाणा व अन्य राज्यों में आने जाने वाले बसें रुकने से यात्रियों को बड़ी भारी दिक्कत आ रही है और काफी जगह पर बस चालकों के साथ आपसी झगड़े के मामले सामने आए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव