हिसार: जलभराव व सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का जल्द समाधान किया जाए : डॉ. वैशाली शर्मा
निगमायुक्त ने चार विभागों की संयुक्त बैठक, शैड्यूल बनाकर शहर में फॉगिंग करवाएं
हिसार, 5 सितंबर (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे जलभराव व सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का जल्द समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि शैड्यूल बनाकर शहर में फॉगिंग भी करवाई जाए।
डॉ. वैशाली शर्मा गुरुवार को चार विभागों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कैंप कार्यालय में नगर निगम, जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग व पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चारों विभागों के अधिकारी संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करें ताकि जल्द समस्याओं का समाधान कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि शहर में लगभग 22 क्षेत्र हैं जहां पर जलभराव की समस्या रहती हैं। इनके समाधान के लिए चारों विभागों के अधिकारी एक प्लान तैयार करें। हर विभाग एक दूसरे विभाग को सूचना का आदान-प्रदान करके समस्याओं का समाधान करवाए।
निगमायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि सबसे पहले शहर की पांच कॉलोनियों को चयनित करें, जहां जलभराव, सीवरेज ओवरफ्लो व ब्लॉकेज की समस्या अधिक हो। उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें ताकि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हों। निगमायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हेल्पलाइन नम्बर 14420 पर आने वाली सफाई, सीवरेज ओवरफ्लो व सीवरेज ब्लॉकेज की समस्याओं का समाधान भी जल्द से जल्द किया जाए। दिल्ली रोड पर जलभराव बारे निगमायुक्त ने बी एंड आर के अधिकारियों को पानी की निकासी के समाधान करवाने के आदेश दिए वहीं यह भी कहा कि बरसात के समय कर्मचारियों की तैनाती करवाकर पानी की निकासी का उचित प्रबंध करें।
निगमायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा से डेंगू और मलेरिया के विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां पर भी डेंगू और मलेरिया के केस पाएं जाते हैं, उन क्षेत्रों का चयन करके वहां पर लोगों को जागरूक करें व फॉगिंग करवाएं। बैठक में संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता संदीप धुंधवाल, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, पब्लिक हेल्थ से कार्यकारी अभियंता बलकार रेडडू, बीएंडआर से एसडीओ डीएस राठी, स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा, एमई कर्मपाल सिंधू, सीएसआई राजकुमार सहित सभी एएसआई मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर