खेड़ी चौपटा में किसानों पर लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले दागना निंदनीय : जयप्रकाश
केंद्र सरकार को अपने वादे के अनुसार किसानों की समस्या का तुरंत समाधान करना चाहिए
हिसार, 25 फरवरी (हि.स.)। जिला कांग्रेस प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने कहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा खेडी चौपटा में किसानों पर लाठीचार्ज करना व आंसू गैस के गोले दागना निंदनीय है। पुलिस प्रशासन सरकार के इशारे के बिना इतना बड़ा कदम उठा नहीं सकता। उन्हांने कहा कि सरकार को अपनी जिद छोड़कर किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए।
जयप्रकाश ने रविवार कहा कि केंद्र सरकार ने एमएसपी देने के लिए कमेटी बनाई थी मगर दो साल बीत जाने के बाद भी आज तक कमेटी का कोई अता पता नहीं है। पिछले किसान आंदोलन में 750 किसान शहीद हो गए थे और अब आंदोलन में तीन किसान शहीद हो चुके हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि मेरा वादा मेरी गारंटी है तो वे बताएं कि किसानों से किए हुए वादों की गांरटी कहां गई।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मे किसानों को फसल के उचित दाम तक नहीं मिलते। किसान 2020-21-22 वर्ष की खराब फसल का मुआवजा लेने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से खराब फसल का मुआवजा देना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर