हिसार : हांसी में अंबेडकर चौक का चबूतरा धंसा, बसपा ने सरकार काे घेरा

 


भाजपा की लूट व नाकामी का जीता-जागता सबूत : जगदीश चंद्र

हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी ने आरोप लगाया है कि हांसी में

भ्रष्टाचार दिन-प्रतिदिन फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि हांसी में अंबेडकर चौक का चबूतरा

धंसने की घटना ने भ्रष्टाचार का साफ संकेत दे​ दिया है।

भिवानी में 15 जनवरी को बसपा प्रमुख कुमारी मायावती के जन्मदिन पर होने वाले

कार्यक्रम बारे हांसी में अभियान चलाते हुए प्रदेश प्रभारी जगदीश चन्द्र ने मंगलवार काे पार्टीजनों

के साथ अंबेडकर चौक का धंसा हुआ चबूतरा देखा। प्रदेश प्रभारी जगदीश चंद्र ने कहा कि

बहन मायावती का जन्मदिन केवल आयोजन नहीं बल्कि भ्रष्ट सत्ता के खिलाफ बहुजन समाज का

ऐलान-ए-जंग है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने संविधान आरक्षण और बहुजन अधिकारों

को कमजोर करने के साथ-साथ जनता के टैक्स के पैसे को खुलकर लूटा है।

अंबेडकर चौक मुद्दे पर जगदीश चंद्र ने कहा हांसी के अंबेडकर चौक पर भाजपा नेताओं

ने करोड़ों रुपये का बजट दिखाकर जो चबूतरा बनवाया वह कुछ ही समय में धंस गया। यह केवल

एक चबूतरा नहीं धंसा बल्कि भाजपा की फर्जी विकास नीति, घटिया निर्माण और भ्रष्ट शासन

की पोल खुलकर सामने आ गई। बाबा साहेब के नाम पर भ्रष्टाचार करना भाजपा की सबसे बड़ी

राजनीतिक बेईमानी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब अंबेडकर को केवल पोस्टर

और नारों तक सीमित कर दिया है जबकि ज़मीन पर उनके नाम पर घटिया काम और कमीशनखोरी हो

रही है। इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष कृष्णा सैनीपुरा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी

रविंद्र चौहान, मलकीत सिंह, नवीन मेहरा, सुभाष कुटीवाल, सुखविंदर सिंह, कमल वर्मा,

देवानंद बोरिया, संदीप रामायण व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर