हिसार : धोखे से गाड़ी ले जाकर वापिस ना देने वाला गिरफ्तार
हिसार, 22 मई (हि.स.)। हांसी शहर पुलिस ने धोखे से गाड़ी ले जाकर वापिस नहीं करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बुधवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मसूदपुर निवासी सचिन के रुप में हुई है।
जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक रविकांत ने बुधवार को बताया कि आरोपी सचिन तीन मई को सुबह पांच बजे मिनी माडल टाऊन निवासी निर्मला देवी पत्नी नरेश कुमार की क्रेटा गाड़ी कहीं जरुरी काम जाने की बात कहकर ले गया था। आरोपी ने निर्मला से कहा कि उसने उस के पति नरेश से गाड़ी को ले जाने बारे पूछ रखा है। निर्मला ने बताया कि आरोपी अपना मोटरसाइकिल उनके यहां छोड़कर चला गया था लेकिन जब सचिन से अपनी गाड़ी वापिस खड़ी करके जाने के लिए कहा तो सचिन ने गाड़ी लौटाने से मना कर दिया और उसके बाद उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया था। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक क्रेटा गाड़ी व निर्मला के घर से सचिन का मोटरसाईकिल को कब्जा में लिया गया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव