हिसार: पारिवारिक रिश्ते को फिर मजबूती देगी आदमपुर की जनता : कुलदीप बिश्नोई

 


आदमपुर के चहुंमुखी विकास के लिए हर समय तत्पर : भव्य

कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई ने 16 गांवों में की जनसभाएं

हिसार, 15 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने दावा किया है कि आदमपुर की जनता इस चुनाव में पारिवारिक रिश्ते को फिर से मजबूती देगी। उन्होंने कहा कि भव्य बिश्नोई लगातार क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है।

कुलदीप बिश्नोई रविवार को भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के समर्थन में आदमपुर पूर्वी पाना, पश्चिमी पाना, ढाणी मोहबतपुर, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, घुड़साल, चौधरीवाली, दड़ौली, चुली कलां, चुली खुर्द, चुली बागडिय़ान, किशनगढ़ व खारा बरवाला का दौरा करके जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से 5 अक्तूबर को 56 वर्षों के विश्वास और विकास के नाम पर मतदान करने का आह्वान किया और कहा कि भजनलाल परिवार और आदमपुर एक दूसरे की पहचान है और यह पहचान दशकों से आपसी विश्वास के कारण बनी है। आपका और हमारा रिश्ता राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक है। इस पारिवारिक रिश्ते में तो पहले कभी दरार आई थी और न ही आगे कभी आएगी। बहुत सारे लोग बाहर से आपके और हमारे रिश्ते को कमजोर करने के लिए आए, परंतु आपने हर बार ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। कांग्रेस ने एक बार फिर से एक ऐसे बाहरी व्यक्ति को यहां भेजा है, जिसका नाम तक लोग नहीं जानते हैं, घर का पता तो दूर की बात है। जो व्यक्ति चौ. भजनलाल और रामजीलाल का नहीं हो सका, वह आपका कैसे हो सकता है। यह बात आदमपुर की जागरूक जनता भली भांति जानती है। उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को इतने वोटों से भव्य को जिता दो कि विपक्षी लोग आगे से आदमपुर में चुनाव लडऩे की ही हिम्मत न कर सके।

कार्यक्रमों में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कहा कि पिछले 1.5 वर्ष में उन्होंने 800 करोड़ रूपए के विकास कार्य हलके में करवाए हैं, जो कार्य रह गए हैं, उनको भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे। उपचुनाव के बाद जो भी उन्हें समय मिला उन्होंने विकास के लिए प्रयास किया है और आदमपुर का चहुंमुखी विकास का करना ही उनका ध्येय है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर