हिसार जिला प्रभारी बनाए गए वरिष्ठ भाजपा नेता जवाहर सैनी

 


हिसार, 2 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता जवाहर सैनी को पार्टी का हिसार जिला प्रभारी बनाया गया है। वे इससे पहले भी जिला प्रभारी रह चुके हैं।जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एवं कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सैनी की ओर से जारी सूची के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता जवाहर सैनी को भाजपा हिसार जिला प्रभारी बनाया गया है।

मूल रूप से जींद के रहने वाले जवाहर सैनी पार्टी के वरिष्ठ नेता है और वे कई पदों पर काम कर चुके हैं। वे इससे पहले भी जिला के प्रभारी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता जवाहर सैनी के प्रभारी बनने से जिले में पार्टी कार्यक्रमों को गति मिलेगी और उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।

उधर, अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए जवाहर सैनी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे वे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। उनका प्रयास होगा कि जिला में में संगठन को और मजबूत बनाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव