जींद: रोडवेज मिनिस्ट्रिीयल स्टाफ ने कार्यालय अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
जींद, 10 जुलाई (हि.स.)। बुधवार को मांगों को लेकर हरियाणा रोडवेज मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने ज्ञापन कार्यालय अधीक्षक अशोक गोरिया को सौंपा। मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मियों ने स्पष्ट किया कि उनकी मांगें काफी समय से लंबित हैं, जिन्हें पूरा नही किया जा रहा है। ऐसे में जल्द से जल्द मांगों को पूरा किया जाए।
ज्ञापन सौंपने से पहले हरियाणा रोडवेज मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की बैठक जिला प्रधान अनूप श्योकंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि विभाग में वर्क प्रोफाइल को अनदेखा करते हुए किए जा रहे शोषण बारे व जब से डिपो की स्थापना हुई है, तब से सहायकों के पदों की संख्या ज्यों की त्यों है। कर्मचारी आज भी स्वीकृत पदों की कमी या अभाव में परिवहन विभाग का लिपिक सहायक पद का वर्तमान कार्य प्रभार कर रहे हैं। इन तथ्यों को मध्यनजर रखते हुए हरियाणा सरकार दिसंबर 2021 द्वारा जारी किए गए कार्य आंकलन मानदंड और स्टाफिंग नीति के अनुसार कार्यालय संरचना का निर्माण एवं सहायक पदों का मूल्यांकन अनुसार कार्यालय संरचना का निर्माण एवं सहायक पदों का मूल्यांकन करते हुए समस्या का समाधान करें। अन्यथा विभाग किसी भी प्रकार का आंदोलन हडताल रैली होने की एवज में समय जिम्मेदार होगा। इस दौरान जींद कार्यालय के बलराज देशवाल, संजय कादियान, सुरेश फौजी, सत्यवान, सुनील गोस्वामी, विनोद श्योकंद, सुंदरलाल, कपिल, सोनू, आशीष, विक्रम, जयदीप श्योराण आदि मौजूद रहे।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / Sanjeev Sharma