झज्जर: डूबने के बाद 17 किलोमीटर तक बही लड़की का आठ दिन बाद मिला शव

 


-बारह वर्षीय लड़की 4 जनवरी को माइनर में डूब गई थी

झज्जर, 11 जनवरी (हि.स.)। बादली क्षेत्र से गुजर रही एनसीआर माइनर में डूबी लड़की का शव गुरुवार को घटना स्थल से करीब 17 किलोमीटर दूर मिला। रेस्क्यू टीम घटनास्थल से 8-10 किलोमीटर तक तलाश करती रही। लड़की 4 जनवरी को गोयला कलां के पास डूब गई थी, लेकिन उसका शव गुरुवार को गुरूग्राम सीमा में चंदू बुढ़ेडा के पास मिला।

पिछले आठ दिनों से लगातार एसडीआरएफ और पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान जारी था। सर्दी ज्यादा होने के चलते रेस्क्यू अभियान प्रभावित होता रहा।जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय राखी अपने पिता विजय के साथ गोयला कलां गांव स्थित शंकर ईंट भट्ठे पर रहती थी। चार जनवरी की दोपहर राखी खेलते खेलते एनसीआर माइनर के पास पहुंच गई। इसी दौरान माइनर में बह रहे नारियल को देखकर उसका मन बहक गया। राखी ने माइनर से नारियल को निकालने के लिए एक डंडे से प्रयास करने लगी।

कुछ देर प्रयास के बाद राखी का पैर फिसल गया। पैर फिसलते ही राखी गहरे पानी में डूब गई। देखते ही देखते बच्ची गहरे पानी में डूब गई। बच्ची के पिता विजय ने पुलिस को घटना से अवगत करवाया। सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी रमेशचंद मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को घटना से अवगत करवाया। मौके पर दमकल विभाग कर्मचारी और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। आठ दिन तक रेस्क्यू अभियान चलता रहा जिसके बाद लड़की का शव गुरूग्राम सीमा में मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव