पलवल में तीन साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा गौ तस्करी का सरगना
पलवल, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले के होडल थाना क्षेत्र में गौ तस्करी के एक पुराने मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वर्ष 2022 से फरार चल रहे इस मामले के मुख्य आरोपी फैय्याज उर्फ लंगड़ा को सीआईए हथीन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब पूरे गौ तस्करी नेटवर्क की परतें खोलने में जुट गई है। सीआईए हथीन प्रभारी दीपक गुलिया ने रविरा को जानकारी देत हुए बताया कि 31 अक्तूबर 2022 को गौ रक्षक दल के सदस्य बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर होडल थाना में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार गढ़ी मोड़ के पास गौ तस्करी की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई थी।
उस समय पुलिस ने गायों को रस्सियों से बांधकर वध के लिए ले जा रहे नूर मोहम्मद और तोसिम को मौके से गिरफ्तार किया था, जबकि उनका साथी फारुख फरार हो गया था। पुलिस ने घटनास्थल से दो गायें, एक बाइक, मोबाइल फोन और रस्सियां बरामद की थीं। बरामद गायों को तत्काल गोशाला भेज दिया गया था। पूछताछ में सामने आया था कि पकड़े गए आरोपी गायों को जिला नूंह के इंदाना निवासी फय्याज उर्फ लगड़ा तक पहुंचाने वाले थे, जो इस अवैध धंधे का मुख्य संचालक बताया गया। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
सीआईए प्रभारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर अब मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग