कैथल :फूड एवं ड्रग्स टीम ने लैब को सील कर चस्पा किया नोटिस

 


कैथल, 13 अप्रैल (हि.स.)। फूड एवं ड्रग्स की टीम ने फिर से अजय मार्केट स्थित लैब का निरीक्षण किया, लेकिन दुकानदार नहीं मिला। उसके घर पर भी ताला मिला। टीम ने लैब के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। वहीं एक नोटिस डाक के माध्यम से भेजा गया है। पांच दिन में दुकानदार को विभाग में रिपोर्ट करनी होगी। यदि नोटिस का जवाब नहीं दिया तो दोबारा से एक नोटिस विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा।

बता दें कि 10 अप्रैल की शाम को विभाग को सूचना मिली थी कि लैब संचालक अवैध रूप से नशीली दवाइयों को सप्लाई करने का काम कर रहा है, लेकिन रेड की सूचना पहले ही लीक होने पर लैब संचालक वहां से फरार हो गया। विभागीय टीम और पुलिस की टीम देर रात तक दुकानदार का इंतजार करते रहे, लेकिन दुकानदार व उसके परिवार वालों ने कोई सहयोग नहीं किया। इसके चलते दुकान को सील कर दिया गया था। टीम ने तीन दिन बाद शनिवार को दुकान का दौरा कर नोटिस चस्पा कर दिया है। जब उसके घर पर संपर्क किया तो घर को भी ताला लगा हुआ मिला।

जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी चेतन वर्मा ने बताया कि लैब संचालक द्वारा नशीली दवाइयां बेचने को लेकर सूचना मिली थी, लेकिन टीम के जाने से पहले ही वे वहां से फरार हो गया। परिवार वालों ने भी कोई सहयोग नहीं किया है। लैब के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। एक नोटिस डाक के माध्यम से भेजा गया है। पांच दिन में दुकानदार को इस नोटिस का जवाब देना है। नोटिस का जवाब न देने पर दोबारा से नोटिस भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन