तीन लाख घरों में देने को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण अक्षत पहुंचे गुरुग्राम

 


-गुरुग्राम शहर को 186 भागों में बांटा, हर भाग में टीम नियुक्त

-एक से 15 जनवरी तक चलेगा निमंत्रण देने का काम

गुरुग्राम, 18 दिसम्बर (हि.स.)। अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को गुरुग्राम शहर दीवाली जैसे ही जगमगाएगा। इस खुशी में हर परिवार शामिल हो, इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने पूरी योजना तैयार कर ली है। इस कार्यक्रम के महानगर संयोजक यशवंत शेखावत ने सोमवार को बताया कि गांव-गांव, शहर-शहर में 23 दिसंबर से ही धार्मिक रंग बिखरने लगेगा और 22 जनवरी तक दीपावली जैसा माहौल देखने को मिलेगा।

भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन कैसा माहौल होगा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस दिन प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए केवल गुरुग्राम शहर में ही 150 से अधिक मंदिरों में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी और मंदिरों सजाया जाएगा। हर परिवार इस उत्सव में शामिल हों सके, इसके लिए 1 से 15 जनवरी निमंत्रण देने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम शहर को 186 भागों में बांटा गया है, इन 186 भागों में निमंत्रण घर घर पहुंचाने वाली टीमों का गठन भी कर दिया गया है। यशवंत शेखावत के मुताबिक अयोध्या से पूजित अक्षत गुरुग्राम के सेक्टर-23 के शक्ति मंदिर में पहुंच गए हैं। जहां से उन्हें 23 दिसंबर को 186 कलशों में भरकर सोहना चौक स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में लाया जाएगा। सिद्धेश्वर मंदिर से ही सभी टीमें इन अक्षतों को लेकर अपने अपने क्षेत्र में जाकर वितरित करेंगी। यशवंत शेखावत ने बताया कि तीन लाख घरों में श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में पूजित अक्षत के साथ पत्रक व राम मंदिर की फोटो वितरित की जाएगी। नौ हजार से ज्यादा स्वयं सेवक अक्षत वितरण करेंगे। हर भाग में 6 से 7 टोलियां अक्षत वितरण करेंगी और हर टोली में 5 से 10 के बीच स्वंय सेवक शामिल होंगे। अक्षत वितरण से पूर्व शहर में अक्षत कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए भी तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि शहर में अक्षत कलश यात्रा निकाले जाने की प्लानिंग बनाई गई है। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के महानगर कार्यवाह एडवोकेट संजीव सैनी का कहना है कि लाइव प्रसारण के साथ मंदिरों में भजन, कीर्तन, हवन, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ व सामूहिक आरती आदि कार्यक्रम भी होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव