कैथल: मोटरसाइकिल ने बोलेरो को मारी टक्कर, घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा

 


कैथल, 11 जुलाई (हि.स.) बोलोरो गाड़ी की टक्कर से घायल मोटरसाइकिल चालक ने गुरुवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुन्ना रेहड़ी निवासी संजीव ने बताया कि गत दिवस वह किसी काम से पुंडरी आया हुआ था। उसी दिन गांव वापस लौटते समय जब वह पदमाक्षी पैलेस पुंडरी के पास पहुंचा तो उसे उसका चाचा बलवान सिंह मिला। दोनों बातें करने के बाद अपने-अपने मोटरसाइकिल पर गांव की ओर चल दिए। रात को 10 बजे जब वह डीएवी स्कूल के पास पहुंचे तो पूंडरी की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उसके चाचा की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो चालक अपनी गाड़ी लेकर निसंग की तरफ फरार हो गया। दुर्घटना में घायल उसके चाचा को कैथल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुंडरी थाना के सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दुर्घटना में घायल मुन्नारहेड़ी वासी बलवान सिंह की अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / संजीव शर्मा