झज्जर : चाबी बनाने के बहाने आभूषण चोरी
झज्जर, 3 जनवरी (हि.स.)। अपने घर में किसी अंजान शख्स को प्रवेश न दें। यदि आप ऐसा करते हैं तो वारदात का शिकार हो सकते हैं। बहादुरगढ़ में एक ऐसी ही वारदात हुई है। अलमारी की चाबी बनाने के बहाने मकान में घुसे एक शातिर चोर ने नकदी व आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार को इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है।
मामला शहर के किला मोहल्ला का है और वारदात सोमनाथ के मकान में अंजाम दी गई है। दरअसल, कुछ दिन पहले सोमनाथ की पत्नी संतोष घर पर थी। इस दौरान गली से एक शख्स ताले ठीक करवा लो कि आवाज लगाता गुजर रहा था। चूंकि संतोष के घर की अलमारी की चाबी खोई हुई थी, तो उसने नई चाबी बनवाने के लिए उस शख्स को अपने घर के अंदर बुला लिया।
वह शातिर कुछ देर घर में रुका और अलमारी की चाबी बनाने के बहाने वारदात को अंजाम देने लगा। मौका लगते ही आभूषण व रुपये साफ कर दिए। चाबी बनाने के 50 रुपये संतोष से लेकर वहां से निकल दिया। वारदात से अंजान संतोष या परिवार के किसी और सदस्य ने तब अलमारी चेक नहीं की। कुछ समय बाद अलमारी का लॉकर खोला तो अंदर सामान न पाकर हैरान रह गए।
संतोष के अनुसार अलमारी से सोने की तीन जोड़ी बालियां, चेन, एक गिन्नी, अंगूठी, चांदी के गहने, सिक्के व 20 हजार की नकदी गायब थी। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही लोगों से भी सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुमन