कैथल: उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का महापर्व संपन्न

 




17 नवंबर से शुरू हुआ था छठ महापर्व

बाबा शीतलपुरी डेरा के तालाब में श्रद्धालुओं ने किया सूर्य को नमन

कैथल, 20 नवंबर (हि.स.)। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सोमवार को छठ महापर्व संपन्न हो गया। पूर्वांचल समाज के महिला व पुरुषों ने बाबा शीतलपुरी दर के घाट पर सूर्य देव को नमन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत का समापन किया। इससे पहले इसी घाट पर रविवार शाम के समय सूर्य उपासना के छठ महापर्व के अवसर पर व्रत रखने वाले सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया था।

रविवार रात को पूर्वांचल के लोगों ने जागरण का आयोजन किया। जिसमें रात भर भोजपुरी गायक अंजली अनमोल व प्रशांत विश्वकर्मा ने छठ के गीत व भजनों प्रस्तुत किए। पूर्वांचल जन विकास समिति के प्रधान जयकिशन राय ने बताया कि सोमवार को उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण करने के साथ पर्व का समापन हुआ है। पर्व को लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों में काफी उत्साह का माहौल रहा था।

इस पर्व के कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रशासन ने समिति का पूरा सहयोग किया है। इसके वे प्रशासन के आभारी हैं। कहा कि इस बार समिति की तरफ से आठवां छठ महोत्सव मनाया गया है। जिला प्रशासन ने छठ मनाने के लिए घाट पर प्रबंध किया था।

कार्यक्रम से पहले नगर परिषद ने तालाब की सफाई करवाई थी। विधायक लीलाराम व नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुरेश गर्ग नौच ने भी छठ पर्व की तैयारी का मौका पर पहुंच कर जायजा लिया था। इस मौके पर धंनजय, अशोक साहू, मोहम्मद साहिद आलम, अशोक, संदेश्वर चौधरी, दशा राम मौय, अविनाश कुमार, परविंद्र कुमार, अर्जुन साहू, शांतू पासवान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश