हिसार: मताधिकार पर ही रखी जाती लोकतंत्र की नींव: नरसीराम बिश्नोई
‘मेरा पहला वोट-देश के लिए’ विषय पर जागरूकता रैली निकाली
हिसार, 5 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मंगलवार को ‘मेरा पहला वोट-देश के लिए’ विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने स्वयंसेवकों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ अंजू गुप्ता ने की।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार है। जिस देश में जितने अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है, उस देश को उतना ही अधिक लोकतांत्रिक समझा जाता है। कुलपति ने स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी से मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
समन्वयक डा. अंजू गुप्ता ने बताया कि इस रैली के दौरान लगभग 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करना था। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को पहला मतदान अवश्य करने तथा समझदारी से करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यकारी अधिकारी डॉ. विनीता, डॉ. विकास, डॉ. सुनीता रानी, डॉ. कल्पना, डॉ. विक्रमजीत, डॉ. ललित, डॉ. नरेंद्र कुमार, दलबीर और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव