यमुनानगर: नागरिक अस्पताल में खुला जन औषधि केन्द्र
यमुनानगर,18 जनवरी (हि.स.)। जिला नागरिक अस्पताल में गुरुवार को जन औषधि केन्द्र की शुभारंभ हुआ। अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के लिये एक दिवसीय स्वाईन फलू (एच1एन1) टीकाकरण कार्यक्रम का भी इस दौरान शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर जन औषधि केन्द्र के शुभारम्भ के लिये विशेषकर डॉ. ओम प्रकाश वर्मा नोडल अधिकारी (हरियाणा) दिल्ली सरकार भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर सजग है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों को महंगी दवाओं से बचाने के लिये देशभर में जन औषधि केन्द्र बनाये गये हैं, जहॉ जेनरिक दवाएं बाजार से अत्यधिक कम दामों पर उपलब्ध कराई जाती हैं। यह दवाएं मरीजों को बाहर से अधिक दामों पर लेनी पड़ती थीं। अब सरकार द्वारा निर्धारित कम दामों पर अस्पताल में जन औषधी केन्द्र होने से आमजन सरकारी सुविधा का पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर दिल्ली से आये डॉ. ओम प्रकाश वर्मा नॉडल अधिकारी (हरियाणा) ने जानकारी देते हुये बताया कि देशभर में जन औषधि केन्द्र बनाये गये हैं। अतः हरियाणा राज्य में भी सभी जिलों में सुविधा प्रदान करने के लिये जन औषधि केन्द्र खोले जा रहे है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर मंजीत सिंह सहित अन्य डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/ सुमन/संजीव