झज्जर: डीघल गांव में फाइनेंसर ने गोली मारकर की आत्महत्या
-फाइनेंसर की 3 माह पहले हुई थी शादी
झज्जर, 26 फरवरी (हि.स.)। गांव डीघल में सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते एक फाइनेंसर ने खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गांव डीघल निवासी फाइनेंसर रवि (26) के रूप में हुई। युवक ने खुद को गोली मारने की सूचना परिजनों को पता चला तो परिजन आनन-फानन में युवक को रोहतक के निजी अस्पताल में लेकर गए। युवक ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस को दी शिकायत में गांव डीघल निवासी प्रदीप ने बताया कि रविवार रात 11 बजे अपने कमरे में सो रहे थे। तभी उसकी पुत्रवधू साक्षी ने आकर बताया कि रवि ने अपने सिर में गोली मार ली है। रवि के पिता ने जब कमरे में जाकर देखा तो रवि बैड पर पड़ा हुआ था और सिर से खून बह रहा था। साथ में पिस्तौल भी पड़ा हुआ था। घटना के बाद परिजन रवि को रोहतक के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां रवि ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
रवि की 3 माह पहले शादी हुई थी और वह दिल्ली में फाइनेंस का काम करता था। परिजनों ने रविवार को मृतक रवि का जन्मदिन घर में मनाया था और जन्मदिन मनाने के बाद परिजन सब सो गए थे। रात करीब 11 बजे अचानक रवि ने अवैध पिस्तौल से कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। रवि का छोटा भाई भी फाइनेंस का काम करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव