पलवल में नाबालिग लड़की नकदी व गहनाें समेत लापता
पलवल, 17 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले में एक नाबालिग लड़की गहने व नकदी समेत गायब हाे गई। युवती के पिता ने दो युवकों पर बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी सुंदरपाल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी जंगल में लकड़ी लेने गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
तलाश के दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि रॉबिन और माजिद नामक दो युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर गलत नीयत से अपने साथ भगा ले गए हैं। पिता का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसकी नाबालिग बेटी को उकसाकर घर से 50 हजार रुपये नकद, करीब दस ग्राम सोना और एक किलोग्राम चांदी के कड़े भी चोरी करवा लिए।
पीड़ित पिता ने दोनों आरोपियों को शातिर किस्म के अपराधी बताते हुए बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने पुलिस से बेटी को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सदर थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम नाबालिग लड़की और दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग