जींद : ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार रेलवे कर्मी की मौत

 


जींद, 30 जून (हि.स.)। गांव बुडायन के निकट ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार रेलवे कर्मी की मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव मतलोडा निवासी सोनू (28) धुरी पंजाब में रेलवे ट्रैकमैन के पद पर डयूटीरत था। पिछले कुछ दिनों से वह घर छुट्टी आया हुआ था। शनिवार की शाम उसका पिता रमेश सोनू को डयूटी पर छोडऩे के लिए बाइक पर उचाना आ रहा था। बाइक को सोनू चला रहा था। गांव बुडायन मोड पर खेड़ी जालब की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक के पीछे बैठा रमेश साइड में जा गिरा,जबकि सोनू ट्रक की चपेट में आने से गभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों बाप व बेटे को नागरिक अस्पताल उचाना पहुंचाया।

जहां पर चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। रविवार को जानकारी देते हुए उचाना थाना के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता रमेश की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र