जींद: कावड़ के लिए लगाया डीजे सेट युवक पर गिरा, मौत

 


जींद, 27 जुलाई (हि.स.)। गांव कापडो के निकट कैंटर पर रखा डीजे सेट तीन युवकों पर जा गिरा। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक तथा घायल युवक डाक कावड़ के लिए कैंटर में डीजे सेट कर तथा गाड़ी का सजवा कर गांव वापस लौट रहे थे। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव डोहानाखेड़ा निवासी 19 वर्षीय चाहत, गुलशन, वकील डाक कावड़ के लिए कैंटर में डीजे सेट करवाने तथा सजाने के लिए गांव कापडो गए हुए थे। देर शाम को वापसी के दौरान गांव बुडायन के निकट कैंटर पर रखा भारी भरकम डीजे पेड़ की टहनी से टकरा कर तीनों युवकों पर जा गिरा। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए उचाना नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां तीनों की गंभीर हालात देख पीजाआई रोहतक रेफर कर दिया। रास्ते में ही चाहत की मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

मृतक के चाचा रोहित ने बताया कि चाहत दो बहनों के बीच अकेला भाई था। चाहत के पिता मोहनलाल की मौत पहले हो चुकी है। चाहत तथा उसके साथी डाक कावड लाना चाहते थे। जिसके चलते वे कैंटर में डीजे सैट करवाने गांव कापडो गए थे। कैंटर चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। उचाना थाना पुलिस ने रोहित की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA