हिसार: वृद्धावस्था सम्मान भत्ता बढ़ाकर जनता से किया वादा पूरा किया: डॉ. आशा खेदड़

 


हिसार को विकास प्राधिकरण बनाए जाने से मिलेगी क्षेत्र के विकास को गति

हिसार, 31 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने राज्य सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता बढ़ाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र में किया वादा पूरा कर दिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने हिसार को महानगर विकास प्राधिकरण बनाए जाने का भी स्वागत किया है।

जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता तीन हजार रुपये किए जाने का वादा प्रदेश की जनता ने कर रखा था। सत्ता संभालने के बाद सरकार ने एक नियम के तहत हर साल 250 रुपये की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया और इसके तहत लाभपात्रों को सम्मान भत्ता मिलता रहा। अब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में सरकार ने अपने वादे के अनुसार यह वृद्धावस्था सम्मान भत्ता तीन हजार रुपये करने को मंजूरी दे दी है, जिससे प्रदेश के लाखों लाभपात्रों को लाभ होगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने हरियाणा सरकार द्वारा हिसार को विकास प्राधिकरण की श्रेणी में शामिल किए जाने को भी सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल हिसार शहर बल्कि प्राधिकरण के दायरे में आने वाले पूरे क्षेत्र को विकास का लाभ मिलेगा। भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत यह निर्णय लिया है, जो स्वागत योग्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव