हिसार: अग्रोहा में राष्ट्र की महान विरासत, पुरातत्व खुदाई का फैसला सराहनीय : सावित्री जिंदल
हिसार, 5 मार्च (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज-अग्रोहा की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने कहा है कि अग्रोहा राष्ट्र की महान विरासत और अग्रवाल समाज का पांचवां धाम है। उन्होंने अग्रोहा में पुरातत्व खुदाई और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन के नाम से चेयर की स्थापना की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है, जो न सिर्फ अग्रोहा धाम बल्कि हरियाणा के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा।
सावित्री जिंदल ने मंगलवार को कहा कि अग्रोहा क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग और हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के बीच जो समझौता होने जा रहा है, उससे 5100 वर्ष पूर्व महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी अग्रोहा के बारे में अनेक ऐसे तथ्य सामने आएंगे, जो पूरी मानवता के विकास में सहायक साबित होंगे।
इस कदम से अग्रवाल समाज का स्वर्णिम इतिहास भी सामने आएगा, जिसका लाभ पूरे देश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन जी ने एक ईंट-एक रुपया का समाज सेवा का जो सिद्धांत दिया था, वह आज की परिस्थितियों में अत्यंत प्रासंगिक है और जिसके माध्यम से सबका साथ-सबका विकास के सपनों को साकार किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन