जींद: ट्राले की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
जींद, 16 मार्च (हि.स.)। नरवाना क्षेत्र के गांव रेवर डेयरी में दूध देने जा रहे साइकिल सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी। जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक ट्राले समेत मौके से फरार हो गया। गढ़ी थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर शनिवार को फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव रेवर निवासी नाथ साइकिल पर सवार हो कर डेयरी में दूध देने जा रहा था। वह घर से कुछ देरी पर पहुंचा था। उसी दौरान गांव पदार्थखेड़ा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें नाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों द्वारा नाथ को कैथल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान नाथ की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। गढ़ी थाना पुलिस ने मृतक के बेटे रमेश की शिकायत पर फरार अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव