सोनीपत: झूठ, फूट और लूट की राजनीति के दिन लद गये: दीपेंद्र हुड्डा

 


सोनीपत, 11 अगस्त (हि.स.)। खरखौदा में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब

अभियान के तहत पदयात्रा की शुरुआत की। पदयात्रा सापला मार्ग से शुरू होकर अंबेडकर चौक

पर संपन्न हुई। इस दौरान भारी भीड़ ने हरियाणा मांगे हिसाब और अब केवल कांग्रेस से

ही आस के नारे लगाए।

रविवार को दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीते 10 सालों में बीजेपी

सरकार ने हरियाणा के हर वर्ग पर अत्याचार किया है। भाजपा सरकार ने विकास को रोककर बेरोजगारी,

महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आगामी

सरकार बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और

500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा करती है। इसके अलावा, सरकारी नौकरी में

खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्य युवाओं की भर्ती की जाएगी।

सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक जयवीर वाल्मीकि, जगबीर मलिक,

पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, सुखबीर फरमाना, पार्षद सुषमा, अंजू बाला खटक,सुरेंद्र

शर्मा, जोगिंदर दहिया , अनूप मलिक, सुनील दहिया पिपली, सिकंदर दहिया, अजीत सैनी व अन्य

कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA