हिसार : डेयरी संचालक को बंधक बनाकर लूटपाट के आराेप में एक काबू 

 

अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजाहिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। बरवाला थाना पुलिस ने डेयरी संचालक को बंधक बनाकर, मारपीट कर रुपये छीनने और अकाउंट में ट्रांसफर करने के मामले में एक आरोपी बरवाला निवासी अमित उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।मामले में जांच अधिकारी एएसआई सज्जन कुमार ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में चरखी दादरी के गांव गांव पांडवान निवासी प्रदीप कुमार ने डेयरी दिखाने के बहाने से बंधक बनाकर रुपये छीनने और रुपये ट्रांसफर करने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि उसने गांव किराड़ा में भैंस और गाय की डेयरी की हुई है। गत 15 नवंबर को उसके पास एक महिला का फोन आया और उसने कहा कि वह भी डेयरी का काम करती है और बरवाला में किराए पर डेयरी दिला देगी। उसी दिन शिकायतकर्ता डेयरी देखने के लिए महिला के घर आया। जब वह उस महिला के घर से जाने लगा तो दो व्यक्तियों और दो महिलाओं ने उसके साथ मारपीट कर गाड़ी की चाबी, 41 हजार 800 रुपए और कागजात छीन लिए और उसे 17 नवंबर तक बंधक बना कर रखा। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता के अकाउंट से सात लाख रुपये ट्रांसफर किए और एटीम से कैश निकाला। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके उक्त आरोपी अमित उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अमित उर्फ सोनू के बैंक अकाउंट में लगभग छह लाख रुपए शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार के अकाउंट से ट्रांसफर किए गए। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर