सोनीपत: धरने पर बैठे वृद्ध की ठंड से हालत बिगड़ी
ग्रामीण 70 दिन से कर रहे हैं आंदोलन
सोनीपत, 13 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत लघु सचिवालय के सामने धरने पर 70 दिन से ग्रामीण बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे गांव जुआं निवासी बीपीएल पात्र वृद्ध सूरजभान की ठंड लगने से हालत बिगड़ गई। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने धरना स्थल पर जाकर सूरजभान की तबीयत के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सूरजभान को उनके घर भेज दिया गया।
जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि 100-100 गज के प्लॉट पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर गांव जुआं के ग्रामीण 70 दिन से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक उन्हें प्लॉटों पर कब्जा नहीं दिलाया गया है। सरकार व प्रशासन जल्द कार्रवाई करे जो काम 5 दिन का है, उसमें 70 दिन से भी अधिक का समय लगा दिया। यह बीपीएल परिवारों के साथ अन्याय हो रहा है। मोहम्मद सिंह, प्रदीप कुमार समेत अन्य ग्रामीण धरने पर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव