हिसार : बाबा विश्वकर्मा समिति ने धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा दिवस
पूजन, हवन के बाद चलाया अटूट लंगर, मेयर गौतम सरदाना पहुंचे
हिसार, 14 नवंबर (हि.स.)। बाबा विश्वकर्मा समिति फेज-3 ने बाबा विश्वकर्मा दिवस पर 16वां विश्वकर्मा महोत्सव नई प्याऊ के सामने गेट नंबर-2 के सामने मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। महोत्सव की शुरुआत हवन यज्ञ व पूजा से की गई।
हवन में ऑटो मार्केट के व्यापारी, मिस्त्री, ड्राईवर व अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने आहुति डाली। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, निगम पार्षद कविता केडिया, निगम पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण केडिय़ा, निगम पार्षद उमेद खन्ना, पार्षद पिंकी शर्मा आदि ने समारोह में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व प्रसाद ग्रहण किया। बाबा विश्वकर्मा समिति के प्रधान ओमपाल सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व सफल कार्यक्रम के आयोजन पर समस्त कार्यकारिणी को बधाई दी। हवन के उपरांत अटूट लंगर चलाया गया।
महोत्सव में समिति के प्रधान ओमपाल सिंह, खजांची अमरनाथ गोयल, जीसी नारंग, सतवीर सिंह, ओपी सहरावत, अशोक, सुनील, सुनील शर्मा, गजेसिंह, जगदीश, राजेश मिस्त्री, लीलूराम गंगवा, राजेंद्र सिंह बबलू, नरेश चोपड़ा, रोशन बॉडी मेकर, कृष्ण डेंटर सहित अनेक व्यापारी व मिस्त्री उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव