रोहतक: हरियाणा में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से सरकार घबराई: जगबीर हुड्डा

 


-जींद में 28 जनवरी को आप पार्टी की महा-बदलाव समारोह के बाद गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती हो जाएगी शुरू

रोहतक, 23 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव जगबीर हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार धर्म व जात-पात के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। हरियाणा विकास के मामले में पूरी तरह से पिछड़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनहित में प्रदेश सरकार ने एक काम नहीं किया है, जबकि दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता से किए अपने सभी वायदे पूरे किए और इसी के चलते हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का गजब का उत्साह है, जिसके चलते गठबंधन सरकार घबरा गई है। यह बात उन्होंने जिले के गांव मकडौली कलां में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने दावा किया कि 28 जनवरी को जींद में आम आदमी पार्टी की महाबदलाव समारोह के बाद प्रदेश में गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 57 साल हरियाणा को बने हुए हो चुके हैं। 25 साल कांग्रेस की की सरकार रही थी। न स्कूल अच्छे हुए न बिजली मिला और न ही पानी मिला। वहीं साढ़े 9 साल बीजेपी की सरकार को हो गए इसमें भी वही हाल है। आम जनता को कोई फायदा नहीं पहुंचा। विकास के मामले में हरियाणा लगातार पिछडता जा रहा है। जगबीर हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जहां है वहां लोगों को बिजली भी मुफ्त, सरकारी स्कूलों को भी प्राइवेट स्कूलों से भी बढिया बनाया गया और सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई है।

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष कमजोर होने के चलते भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाएं हुए है। अपने हकों की आवाज उठाने वालो पर सरकार दमनकारी नीतियां अपना रही है। जगबीर हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है, ताकि इस गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए। उन्होंने दावा किया कि 2024 में पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी और लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव