सोनीपत:मार्केट खुलने से पहले शहर साफ-सुथरा हो: विधायक कादियान

 


नपा अधिकारी व सफाई कर्मचारियों को दिए निर्देश

सोनीपत, 14 अक्टूबर (हि.स.)। स्वच्छ गन्नौर स्वस्थ गन्नौर अभियान के तहत नवनिर्वाचित गन्नौर

से विधायक देवेंद्र कादियान ने स्वच्छता को लेकर मुहिम तेज कर दी है। उन्होंने सोमवार

नगरपालिका अधिकारी व सफाई कर्मचारियों की मीटिंग ली। सफाई कर्मी अपने समय में बदलाव

करें। सुबह चहलकदमी शुरू होने से पहले शहर साफ-सुथरा हो। डंप पॉइंट से गंदगी को हटाया

जाए। कोई भी सफाई कर्मचारी अपने काम के प्रति लापरवाही न बरतें।

कादियान ने अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने के

लिए आमजन खुद की आदतों में बदलाव लाएं। कचरा फैलाने से बचें। जब तक व्यक्ति अपनी सोच

में बदलाव नहीं लाएगा तब तक स्वच्छता का सपना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने विधायक बनते

ही खुद हाथों में झाड़ू उठा कर स्वच्छता का संदेश दिया और देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी

द्वारा 2 ऑटोमैटिक रोड स्वीपिंग मशीन खरीद कर जनता को समर्पित की है। विधायक ने कहा

कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है मेरी पहली प्राथमिकता नगरपालिका व विधानसभा

क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर रखना है।

नगरपालिका अधिकारी व सफाई कर्मियों के साथ मीटिंग करने के

उपरांत विधायक देवेंद्र कादियान ने बस अड्डे पर खड़े यात्रियों की समस्या सुनी। लोगों

ने बताया कि अड्डे पर बस रुकती नहीं, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी आती है। शाम

के समय तो बस पुल के ऊपर से निकल जाती है। विधायक कादियान ने आश्वासन देते हुए कहा

कि रोडवेज जीएम को समस्या से अवगत कराया जाएगा। ताकि रोडवेज बसों का नीचे से संचालन

हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना