हिसार: लाठीचार्ज से नहीं घबराएगी आम आदमी पार्टी, देना होगा मुख्यमंत्री को जवाब
आम आदमी पार्टी 9 को करेगी जोरदार प्रदर्शन, भारी संख्या में जुटेंगे कार्यकर्ता व जनता
पार्टी नेताओं ने की करनाल में किए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा, संघर्ष और तेज होगा
हिसार, 8 फरवरी (हि.स.)। सरकार द्वारा बेरोजगारी की तरफ ध्यान न दिए जाने, जनता का ध्यान भटकाने तथा करनाल में किए गए लाठीचर्ज के विरोध में आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार 9 फरवरी को हिसार में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदेशभर में जिलेभर से कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम जनता शामिल होकर सरकार से बेरोजगारी के मसले पर जवाब मांगेंगे। यह बात आम आदमी पार्टी के हिसार लोकसभा प्रभारी पवन फौजी एवं जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने गुरुवार को जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में कही।
। पवन फौजी एवं दलबीर किरमारा ने बताया कि शुक्रवार को शहर के फव्वारा चौक पर होने वाले प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिले में मुख्य चौकों पर खड़े होकर युवाओं के रोजगार की आवाज उठाएंगे और खट्टर सरकार की रोजगार नीति की पोल खोलेंगे। पवन फौजी व दलबीर किरमारा ने बताया कि हरियाणा में दो लाख से ज्यादा स्वीकृत पद खाली पड़े हैं, जिन पर हरियाणा सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। ग्रुप सी के 12 हजार पदों के लिए भी भर्ती में गड़बड़ी को लेकर एचएसएससी के बाहर भी युवा आंदोलनरत हैं, लेकिन भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं की भर्ती को लेकर गंभीर नहीं है और खट्टर सरकार केवल भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ग्रुप सी की जिस भर्ती के नाम पर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है, उसमें भी अनेक खामियां है और इस भर्ती के खिलाफ भी युवा धरने पर बैठे हैं। जिला शहरी अध्यक्ष रविन्द्र श्योराण, जिला सचिव वीएल शर्मा, कमल सोलंकी एवं उमेश शर्मा ने खट्टर सरकार को युवा विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा सरकार की पोर्टल नीति का खामियाजा भुगत रहे हैं। इस अवसर पर जिला शहरी अध्यक्ष रविन्द्र श्योराण, जिला सचिव वीएल शर्मा, कमल सोलंकी, उमेश शर्मा, सीताराम लोट, शमशेर श्योराण, कृष्ण बैनीवाल, अजीत व जतिन शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव