फतेहाबाद: ओवरटेक के चलते कार ने बाईक में मारी टक्कर, 6 घायल
फतेहाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। शनिवार सुबह भूना क्षेत्र के गांव बैजलपुर के पास अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। बताया जाता है कि ओवरटेकिंग के चलते यह हादसा हुआ। हादसे के बाद कार पलटियां खाते हुए खेतों में जा पहुंची। इस हादसे में बाइक सवार दंपती सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान व राहगीरों ने पलटी हुई कार को सीधा किया। कार सवार चार युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव दहमान निवासी 30 वर्षीय राजवीर सिंह अपनी पत्नी 28 वर्षीय आशा के साथ बाइक पर सवार होकर दहमान से भूना की तरफ आ रहा था। जैसे ही वे गांव बैजलपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार चालक ने एक पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की। बताया जाता है कि इसी दौरान कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए खेतों में जा पलटी। हादसे में बाइक सवार राजवीर व आशा के अलावा कार चालक राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी महबूब, कार सवार अनिल, राजगढ़ निवासी नरपाल व भूना खंड के गांव सिंथला निवासी राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह चारों लोग भूना से नंगथला गांव में जा रहे थे। ये लोग मार्बल फैक्ट्री में कार्य करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव