सोनीपत में कार की टक्कर से दूध विक्रेता की मौत

 


सोनीपत, 13 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत में कार की टक्कर से हुए हादसे एक दूध विक्रेता की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

सोनीपत के गांव मेहंदीपुर निवासी दीपक ने थाना बालगढ़ में दी शिकायत में बताया कि वह डेयरी का काम करता है। दीवाली के दिन रविवार को वह बाइक पर दूध बेचने के लिए कुमासपुर स्थित व्हाइट लिली अपार्टमैंट में आया था। उसी के गांव का संदीप भी उसके साथ था। दोनों दूध देने के बाद बाइक पर जा रहे थे। रास्ते में लघु शंका के लिए उन्होंने बाइक रोकी। वह सड़क किनारे खड़े थे। जब वे दोनों रोड क्रॉस कर जाने लगे तो एक कार ने संदीप को सीधी टक्कर मार दी। संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया कुछ देर तडफने के बाद उसने दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ एकत्र हो गई थी। इस भीड़ के बीच से निकल कार चालक अपनी कार लेकर भाग गया।

पुलिस अधिकारी एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कार के नंबर के आधार पर ड्राइवर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /