अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय का सुंदर परिसर उपयुक्त : नरसी राम बिश्नोई

 


गुजवि में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीईएमक्यूपी-2024) के लिए सम्मेलन ब्रोशर जारी

हिसार, 9 जुलाई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के सौजन्य से 7 से 9 नवंबर तक ‘एमर्जिंग मेटेरियल्स एंड क्वांटम फोटोनिक्स’ पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ईसीईएमक्यूपी-2024) का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सम्मेलन के मुख्य संरक्षक प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को इस सम्मेलन का ब्रोशर जारी किया। इस अवसर पर कुलसचिव-सह-संरक्षक प्रो. विनोद छोकर, संरक्षक प्रो. देवेंद्र मोहन, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेन्द्र कुमार, संयोजक प्रो. आशीष अग्रवाल, आयोजन सचिव डॉ. हरदेव सिंह व अन्य सभी आयोजन टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने आयोजन समिति को इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ‘एमर्जिंग मेटेरियल्स एंड क्वांटम फोटोनिक्स’ विषय पर इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ता एकत्रित होंगे, जो विषय से संबंधित अपनी नवीनतम सफलताओं का आदान-प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वभर से लगभग 400 शोधकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन विश्वविद्यालय के संकाय व विद्यार्थियों को अपने ज्ञान, सहयोग के अवसरों, नई तकनीकों के संपर्क व पेशेवर विकास के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित एक सुंदर परिसर है, जो इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए उपयुक्त है।

भौतिकी विभाग के अध्यक्ष एवं सम्मेलन के संयोजक प्रो. आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन का लक्ष्य पेशेवरों, शोधकताअरं, मुख्य वक्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना है ताकि सहयोगात्मक नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके और इन बहु-विषयक डोमेन में उन्नति में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य फोकस राष्ट्रीय क्वांटम मिशन और भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अनुरूप है, जो कई उद्योगों में क्वांटम तकनीक विकसित करना चाहता है।

सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ. हरदेव सिंह ने बताया कि 6 नवंबर को 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लनिंर्ग का उपयोग करके मैटेरियल साइंस में प्रेडिक्टिव मॉडलिंग' विषय पर सम्मेलन-पूर्व एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञ मैटेरियल साइंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के उपयोग पर विशेषज्ञ व्याख्यान और व्यावहारिक अभ्यास देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा