हिसार: हमारा प्रयास-मंदबुद्धि महिला अनाथ आश्रम ने करवाया मंदबुद्धि बच्ची का ऑपरेशन
सिर में दर्द रहने के कारण चिकित्सा जांच में नसों की ब्लाॅकेज पाई गई
हिसार, 28 मई (हि.स.)। हमारा प्रयास मंदबुद्धि महिला अनाथ आश्रम की एक मंदबुद्धि लड़की को सिर में दर्द रहने की शिकायत के बाद चिकित्सा जांच में उसकी नसों की ब्लाॅकेज पाया गया। इसके बाद आश्रम की टीम ने उसका ऑपरेशन करवाया जो सफल रहा। आश्रम की टीम ने अपने सभी सहयोगी सदस्यों का धन्यवाद भी किया।
आश्रम टीम पदाधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह मंदबुद्धि लड़की पूजा कुछ दिन पूर्व ही आश्रम में आई थी। उसे पिछले तीन-चार दिन से सिर में दर्द हो रहा था। आश्रम की टीम उसे हिसार के मल्टी स्पेशलिस्ट सुखदा हॉस्पिटल के चिकित्सक से जांच करवाने गई तो पता चला कि काफी समय से दिक्कत है जिस वजह से इसकी नसों में ब्लॉकेज हो गई है और इसकी जान को भी खतरा है, तुरंत इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा।
हमारा प्रयास आश्रम की टीम ने पूजा का तुरंत प्रभाव से ऑपरेशन करवाया गया जो सभी लोगों के प्रयास से सफल रहा। ऑपरेशन के दौरान संस्था के पदाधिकारी अनिल बागड़ी, सुमित्रा बागड़ी, सुशील गौतम फ्रांसी, मंजू रानी, रविता सहारवा, अलका चौधरी, डॉ. संजय मित्तल, डॉ. पंकज अरोड़ा, स्नेहा, सुनीता तंवर व किरण मौजूद रहे। सभी ने संस्था को सहयोग करने वाले लोगों का धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव