सोनीपत: राहुल गांधी के आने से भाजपा की राह आसान हुई: मोहन लाल बडौली

 




-कुछ मीडिया कर्मी गलत नेरेटिव सेट करने का प्रयास कर रहे हैं

-विघटनकारी ताकतों को दरकिनार करने के लिए वोटर भाजपा के साथ

सोनीपत, 22 मई (हि.स.)। लाेकसभा सोनीपत से भजपा के उम्मीदवार मोहन लाल बडौली ने बुधवार को कहा है कि राहुल गांधी के सोनीपत में आने से भाजपा की राह आसान हुई है। महात्मा गांधी कहते थे कांग्रेस देश से खत्म होनी अब उस काम को राहुल गांधी कर रहे हैं।

पंडित मोहन लाल ने कहा कि मोदीका जादू जनता में चल रहा है सभी नरेंद्र मोदी को देश हित में प्रधानमंत्री तीसरी बार देखाना चाहते हैं इसलिए हर वोटर मोदी बन कर चुनाव में वोट करेगा और करवाएगा। यह देश सुरक्षित रहे, बंटे नहीं इसके लिए विघटनकारी ताकतों को दरकिनार करने के लिए वोटर एक मंच पर आ रहे हैं कुछ मीडिया कर्मी नेरेटिव सेट करने का प्रयास कर रहे हैं कि भाजपा कमजार है, लेकिन ऐसा हकीकत के धरातल नहीं है।

उन्होंने सोनीपत चल कर बुधवार को कर्मगढ़, धीमाना, बीबीपुर, बहवलपुर आदि लगभग 15 स्थानों पर जनसंपर्क अभियान के अंतगर्त नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगे। मोहन लाल बडौली को माला पहनाकर जगह जगह पर शानदार स्वागत किया गया। 25 मई को होने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ मतदान करने की अपील की है। दूसरी तरफ बुधवार को भारी संख्या में भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाजपा के पक्ष में वोट करने का संकल्प लिया। मोहनलाल बडौली की पत्नी गीता देवी ने सभी महिलाओं को पटका पहनाकर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव