सोनीपत: अंत्योदय के सपने को साकार करना ही लक्ष्य: मोहनलाल बड़ौली

 










-गांव खेवड़ा तथा दीपालपुर विधायक मोहनलाल बड़ौली सहित ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत

सोनीपत, 9 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को गांव खेवड़ा तथा दीपालपुर में पहुंची तो मंगलवार को राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली व ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जोरदार स्वागत किया।

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। विधायक ने लाभार्थियों को वितरित किए आयुष्मान कार्ड तथा गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए। भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, राई ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रदीप सबोली, ब्लॉक समिति चेयरमैन सीमा, मुरथल ब्लॉक समिति के चेयरमैन संजय कुमार, बीडीपीओ जितेन्द्र चौहान, नरेन्द्र जांगड़ा, गांव खेवड़ा के सरपंच बहादुर सिंह, गांव दीपालपुर के सरपंच रामकुमार सहित अनेक विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

दूसरे जनसंवाद कार्यक्रम में ब्लॉक समिति चेयरपर्सन सुशीला शर्मा ने गांव गंगेसर तथा अहमदपुर माजरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। गांव जोली तथा कैलाना खास में संकल्प यात्रा के पहुंचने पर एसईपीओ यशपाल मलिक व ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।चेयरपर्सन सुशीला शर्मा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मोदी-मनोहर सरकार का पहला उद्देश्य है। कार्यक्रमों में उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। एसईपीओ यशपाल धनखड़ के साथ चेयरपर्सन सुशीला शर्मा ने गर्भवती महिलाओं को फल तथा गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हे, आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड तथा स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड भी वितरित किए। गांव अहमदपुर माजरा के सरपंच गोविंद, गांव गंगेसर की सरपंच सविता तथा विक्रम सहित अनेक विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

खरखौदा के गांव बिधलान में खरखौदा ब्लॉक समिति के चेयरमैन सितेन्द्र दहिया ने केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद किया। जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया ने उपस्थित ग्रामवासियों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ दिलाई। चेयरमैन ने पीएचसी बिधलान के इंचार्ज डॉ. मोहित को सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव