जींद: एक किलो 18 ग्राम चरस के साथ हत्थे चढा स्पलायर
जींद, 3 अगस्त (हि.स.)। गांव डूमरखां कलां के निकट एक व्यक्ति को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स करनाल यूनिट ने काबू किया है। पलिस ने उसके कब्जे से एक किलो 18 ग्राम चरस बरामद की है। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स करनाल यूनिट के कर्मी नरवाना आए हुए थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव डूमरखां कलां सर्विस रोड की तरफ एक व्यक्ति नशीले पदार्थ के साथ खड़ा हुआ है। जो नशे को स्पलाई करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों ने वहां खड़े संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर लिया। व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके हाथ में पकड़े थैले से एक किलो 18 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सिरटा रोड कैथल निवासी सुखदेव के रूप में हुई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने स्टेट नारकोटिक्स टीम के मुखिया की शिकायत पर सुखदेव के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर नशा के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA