झज्जर: कोल्ड ड्रिंक उधार में नहीं दिया तो घर में घुसकर पीट-पीट कर की व्यक्ति की हत्या
-हथियारों के साथ घर में घुसे आरोपी
झज्जर, 10 मई (हि.स.)। जिले के गांव सुलोधा गांव में उधार में कोल्ड ड्रिंक नहीं देने पर एक व्यक्ति की घर में घुसकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले तेजधार हथियारों के साथ घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। फिर मुखिया को घसीटकर गली में ले गए और तब तक मारते रहे, जब तक वह अधमरा नहीं हुआ। इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार को पीजीआई रोहतक मे शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। झज्जर सदर थाना पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर सात लोगों को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सुलोधा गांव निवासी विनोद कुमार ने पुलिस मे शिकायत दी है कि वह पेशे से दुकानदार है। नौ मई की शाम को सन्नी नाम का लड़का उसकी दुकान पर आया और उसने अपने मोबाइल से उसकी बात गांव निवासी अजय उर्फ छोटू से करवाई। छोटू ने उसे उधार कोल्ड ड्रिंक देने का दबाव बताया, लेकिन उसने पिछली उधार चुकता न होने के कारण मना कर दिया। इस पर छोटू ने उसे फोन पर देख लेने की धमकी दी। उसने यह पूरी बात अपने पिता राजपाल सिंह को बताई। उसके पिता ने छोटू से फोन पर बातचीत करके मामला सुलह कर दिया। इसके पश्चात अचानक देर रात लगभग साढ़े दस बजे मोहित, सोमी, अजय, सन्नी निवासी सुलोधा, लखन, भरत निवासी बाबरा, सागर निवासी खेड़ी खुमार व अन्य एक अन्य लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी, तेजधार हथियार लेकर जबरदस्ती उसके घर में घुस गए और शिकायतकर्ता की बहन कुसुम, माता राजेश व पिता राजपाल सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घायल राजपाल को झज्जर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। उपचार के दौरान राजपाल सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शिकायत पर माहिम, सोमी, अजय, सन्नी, सागर, लखन, भरत व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव