सोनीपत: सड़क हादसे में टेंट हाउस मालिक की मौत, तीन घायल 

 


सोनीपत, 25 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत

में रविवार की रात एक सड़क दुर्घटना में टेंट हाउस के मालिक की मौत हो गई,

जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक सुरेश शादी समारोह निपटाने के बाद अपनी लेबर के साथ दुकान

पर लौट रहे थे। खरखौदा की ओर से आई एक तेज रफ्तार इको कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार

दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। मामले

की जानकारी देते हुए सुरेश के भांजे शंटी ने बताया कि हादसा टेंट हाउस के सामने हुआ।

सुरेश को तुरंत महर्षि वाल्मीकि अस्पताल, दिल्ली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें

मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद, टक्कर मारने वाली गाड़ी एक अन्य वाहन से टकराकर रुक

गई। कार में सवार तीन व्यक्ति नशे में थे वे भी घायल हुए हैं। थाना खरखौदा के एसआई धर्मपाल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर

दी है। शिकायत के आधार पर इको कार चालक पर तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस

दर्ज किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले

की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना