फरीदाबाद : जुआ खेलने के आरोप में दस गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 10 सितंबर (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में दस आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 26040 बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में लाला, अमित, हिमांशु, मोहन, जोगिन्द्र, करन, सतीश, मोहित, वेद प्रकाश और अनिल का नाम शामिल है। सभी आरोपी एनआईटी और बल्लबगढ़ एरिया के रहने वाले हैं। आरोपी लाला और अमित को पाली क्रेशर जोन से 1010 रुपए के साथ, आरोपी हिमांशु और मोहन को 3 नम्बर पुलिया के पास से 7300 रु के साथ, आरोपी जोगिन्द्र करन और सतीश को स्नष्टढ्ढ गोदाम के पास से 5000 रुपए के साथ, आरोपी मोहित व वेद प्रकाश को 3 नम्बर पुलिया के पास से 2700 रु के साथ तथा आरोपी अनिल को डीलर चौक सेक्टर-62 के पास से 10030 रुपए के साथ काबू किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में जुआ की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर