फरीदाबाद में दो दिनों से हो रही बारिश से तापमान में आई गिरावट
फरीदाबाद, 13 सितंबर (हि.स.)। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते फिलहाल फरीदाबाद का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बारिश के साथ ही हल्की ठंडी हवा भी चल रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।
शुक्रवार सुबह की तापमान की बात करें तो 26 डिग्री सेल्सियस रही। बीते दिन भी मौसम हल्की बूंदाबांदी की वजह से 30 डिग्री पर रहा। मंगलवार दोपहर से ही फरीदाबाद का मौसम बदल गया था, देर शाम होते ही झमाझम बरसात भी शुरू हो गई थी। अब लगातार दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बरसात से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। ऐसे में वायु प्रदूषण की बात करें तो फरीदाबाद शहर की हवा भी साफ हो गई है। बारिश की वजह से पेड़ों पर जमी धूल भी साफ हो गई है। वायु प्रदूषण की गुणवत्ता की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में बहुत ही सुधार हुआ है। वायु प्रदूषण की गुणवत्ता को अच्छी श्रेणी में दर्ज किया गया है, फरीदाबाद की एक्यूआई 20 से 30 दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर