हिसार : आदमपुर पॉलीटेक्निक में नेशनल टेक्नोलॉजी डे के प्रतिभागियों को किया सम्मानित
हिसार, 16 मई (हि.स.)। गवर्मेंट पॉलीटेक्निक आदमपुर में हरियाणा काउंसिल फॉर साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी व विज्ञान विभाग के सहयोग से नेशनल टेक्नोलॉजी दिवस पर गुरुवार को दो दिवसीय विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर राकेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान विकसित भारत विषय पर विशेष व्याख्यान के आयोजन के साथ साथ पोस्टर मेकिंग कंपटीशन, क्विज कंपटीशन, प्रोजेक्ट एग्जिबिशन कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग में 15 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। क्विज कंपटीशन में 12 टीमों ने हिस्सा लिया वहीं प्रोजेक्ट में 10 टीमों ने हिस्सा लिया। टीपीओ नरेश घनघस, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राकेश शर्मा, मनोज गोस्वामी, साहिल वर्मा, विष्णु कुमार, पारुल शर्मा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वालों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रोजेक्ट कंपटीशन में मनीष ने प्रथम, साहिल एंड ग्रुप ने द्वितीय व विक्की व कुणाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज में सचिन व अरविंद की टीम प्रथम,चंपा स महक की द्वितीय और कशिश व हर्षित को तृतीय स्थान मिला। पोस्टर कंपटीशन में नीतू प्रथम, दिव्या द्वितीय, कुसुम व समर्थ तृतीय स्थान पर रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव