सोनीपत: अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता में रावमा विद्यालय पुरखास की टीम प्रथम
सोनीपत, 23 अगस्त (हि.स.)। बीएसटी स्थित रौनक पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में चल रही खंड
स्तरीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता
में शहर के सरकारी व निजी स्कूलों ने भाग लिया था।
शुक्रवार को तीसरे दिन कब्बडी प्रतियोगिता में लड़कियों की
अंडर 19, 17 और 14 वर्ग की टीमों ने भाग लिया। अंडर 19 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय पुरखास की टीम प्रथम, अंडर 17 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैलाना
की टीम प्रथम, अंडर 14 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुबडू की टीम प्रथम स्थान
पर रही। इस दौरान प्राचार्य सुरजीत खोखर, प्राचार्य अनिल शर्मा, पीटीआई देवेंद्र सिंह,
पीटीआई सुनील, पीटीआई हरीओम, पीटीआई बबिता व गीता मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA