फतेहाबाद: प्रिंसीपल पर जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं, कक्षाएं छोड़ धरने पर बैठे अध्यापक

 


फतेहाबाद, 4 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के शहर रतिया के मेन बाजार में संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने को लेकर सोमवार को स्कूल स्टाफ के साथ-साथ शहर वासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष स्वरूप कलम छोड़ हड़ताल शुरू कर दी और स्कूल के गेट पर धरना लगाया। अध्यापकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि सरकारी स्कूल में 1 दिसंबर को दो दर्जन के करीब युवकों ने जहां हथियारों से लैस होकर प्रिंसिपल व स्टाफ पर हमला बोल दिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने व मुख्य आरोपी के न पकड़े जाने पर स्कूल स्टाफ में भारी रोष देखने को मिला। इस मामले को लेकर सोमवार को स्कूल स्टाफ ने स्कूल में क्लासें छोडक़र हड़ताल कर दी और स्कूल के आगे धरने पर बैठ गए। धरने की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल मनोज बंसल ने की तथा संचालक देवी लाल ने किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ के साथ सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सहित अनेक संगठनों के सदस्यों ने स्कूल स्टाफ के समर्थन में धरने में भाग लिया। धरने पर बैठे अध्यापकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए नारेबाजी की। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गोस्वामी ने कहा कि स्कूलों पर हमले निंदनीय है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता तथा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पूरी तरह अध्यापक वर्ग के साथ है।

इस दौरान अध्यापकों ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी के साथ डेढ़ दर्जन अन्य हमलावरों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है जबकि पूरी घटना की सीसीटीवी पुलिस को सौंपी गई है। सोमवार को अध्यापक कक्षाएं छोड़कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। स्कूल स्टाफ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों पर कड़ी से कड़ी धाराएं नहीं लगाई जाती और मुख्य आरोपी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता व उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अगर प्रशासन ने इस मामले में कड़ा कदम नहीं उठाया तो जिला लेवल पर सभी स्कूलों की हड़ताल भी करवाई जाएगी। इस अवसर पर मनोज बंसल, सीएन भारती, मोनिका रानी, राज कंबोज, स्वर्ण सिंह शम्मी, कपीश गुप्ता, मुलख राज, राकेश ललित सहित अनेक अध्यापक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव