फतेहाबाद: प्रिंसिपल पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी पर शिक्षकों ने खत्म किया धरना

 


फतेहाबाद, 5 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल मनोज बंसल व स्कूल स्टाफ पर हथियारबंद युवकों द्वारा जानलेवा हमला करने के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी अध्यापकों ने स्कूल के मुख्य गेट पर प्रिंसिपल मनोज कुमार बंसल की अध्यक्षता में धरना जारी रखा।

मंगलवार को धरने का संचालन सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान देवीलाल व राज सिंह पंजाबी लेक्चरार ने किया। मंगलवार को दूसरे दिन धरने के दौरान मौके पर पहुंचे कार्यवाहक शहर थाना अध्यक्ष कंवर सिंह ने धरना दे रहे अध्यापकों और अन्य संगठन प्रतिनिधि को बताया कि मामले में मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अनीता देवी ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर स्कूल में स्टाफ की कमी सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस पर धरना दे रहे प्रतिनिधियों ने एक बारगी धरना खत्म करने की बात कही और पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर तीन दिनों में उनके द्वारा रखी गई अन्य मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सोमवार से दोबारा अध्यापक संगठन शहर के सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर धरना देंगे।

रतिया के सरकारी स्कूल में घुसकर प्रिंसीपल व स्टाफ सदस्यों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने नाबालिग मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक पुलिस 5 आरोपियों को काबू कर चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस मामले में रतिया पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव