झज्जर: अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरें अध्यापक: डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

 


-छात्रों को नवाचार के साथ ज्ञान की अभिव्यक्ति का तरीका सिखाएं

झज्जर, 6 फरवरी (हि.स.)। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अध्यापकों से अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान किया है। इस आशय का संदेश उन्होंने मंगलवार को पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई के सभागार में जिलाभर के स्कूल मुखियाओं के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए दिया।

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और स्कूलों में बेहतर माहौल बनाने के लिए डीसी कैप्टन शक्ति की अनूठी पहल पर 15 नवंबर को शुरू किए गए मेगा मॉनिटरिंग कार्यक्रम की रिपोर्ट ओरिएंटेशन कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुदर्शन पूनिया ने पीपीपी मोड में प्रस्तुत की। डीसी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षकों पर विश्वास करते हैं। अध्यापकों का दायित्व बनता है कि वे अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने मेगा मॉनिटरिंग कार्यक्रम के तहत स्कूलों में पूरा दिन बिताया और स्कूल में शिक्षा देने की प्रणाली और मौजूद सुविधाओं का आंकलन किया। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक स्कूल और खंड वाइज रिपोर्ट तैयार की गई है जो आने वाले दिनोंं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मुहिम को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षा एक दिन का विषय नहीं है, यह निरंतर बेहतर करने की प्रक्रिया है। बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक हैं, स्वाभाविक है कि बोर्ड परीक्षाओं का तनाव छात्रों पर होता है। इसलिए छात्रों को तनाव से मुक्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करवाएं । ई अधिगम का सदुपयोग कराएं। टीचिंग किट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। अभिभावकों को विश्वास में लेकर दसवीं व 12 वीं के छात्रों की जरूरत के अनुसार अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था करें। स्कूल मुखिया और विभाग के अधिकारी स्कूल ड्राप आउट और बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम में सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी और स्कूल मुखिया मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव