फतेहाबाद: ट्रक की टक्कर से घायल टाटा ऐस चालक ने दम तोड़ा
फतेहाबाद, 7 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के शहर भूना के पास ट्रक और टाटा ऐस गाड़ी में हुई टक्कर में घायल हुए टाटा ऐस गाड़ी चालक की अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में गुरुवार को भूना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जीवन नगर थेड़ी निवासी बलविन्द्र सिंह ने कहा है कि उसका लडक़ा आत्माराम टाटा ऐस गाड़ी चलाता है। गत दिवस शाम को उसके लडक़े आत्माराम ने उसे कहा कि वह बरवाला में सवारी लेकर जा रहा है। जब वह बरवाला में सवारी छोडक़र वापस आ रहा था। इस दौरान उकलाना से भूना रोड पर भूना के पास ही उसका एक्सीडेंट हो गया। उसे सूचना मिली कि उसके लडक़े का एक्सीडेंट हो गया है। उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही वह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो उसे पता चला कि आत्माराम जब वापस आ रहा था तो भूना के पास एक ट्रक के चालक ने ट्रक को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए आत्माराम की गाड़ी में सीधी टक्कर दे मारी।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल आत्माराम को पहले भूना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बुधवार को मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान आत्माराम की मौत हो गई। इस मामले में भूना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव