सोनीपत में सरपंच व ग्रामीणों के बीच झड़प,मामला दर्ज
सोनीपत, 02 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले के टांडा गांव में सरपंच और ग्रामीणों के बीच चला विवाद हिंसक झड़प में बदल गया।
राई थाना पुलिस ने सरपंच राजेश सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, हमला और धमकी देने
के आरोप में मामला दर्ज किया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि
पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
टांडा
निवासी प्रहलाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विवाद की शुरुआत एक वीडियो से हुई।
उनके अनुसार 30 दिसंबर को हरिद्वार से लौटने के बाद करणी सेना के प्रदेश महामंत्री
दीपक चौहान ने उन्हें एक वीडियो भेजा। आरोप है कि यह वीडियो सरपंच राजेश द्वारा भेजा
गया था, जिसे प्रहलाद ने अपने खिलाफ रची गई साजिश बताया। इसी मामले को लेकर प्रहलाद
ने उसी दिन राई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत
के अनुसार, विवाद सुलझाने के उद्देश्य से 31 दिसंबर को दोनों पक्षों को बातचीत के लिए
बुलाया गया। आरोप है कि बातचीत के दौरान सरपंच राजेश अपने साथियों संदीप, सुरेश और
प्रकाश के साथ मौके पर पहुंचे और प्रहलाद पर हमला कर दिया। हमले में प्रहलाद को गंभीर
चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रहलाद ने
यह भी आरोप लगाया कि हमले के दौरान उन्हें धमकाया गया और कहा गया कि उनके खिलाफ बड़ी
राशि खर्च कर दी जाएगी। शिकायत में जमीन से जुड़ी पुरानी रंजिश का भी उल्लेख किया गया
है।
राई
थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई
शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी पक्षों
के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं सरपंच राजेश ने आरोपों को निराधार बताते हुए स्वयं
को राजनीतिक रंजिश का शिकार बताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना