सोनीपत में तेजधार हथियार से गर्दन काट कर दर्जी की हत्या

 






-पटेल नगर शादीपुर के नजदीक गंदे नाले में शुक्रवार को मिला है शव

-मृतक रामनिवास 55 वर्षीय टेलर विकासपुरी का रहने वाला था

-कृपाल आश्रम क़े पास किराये की दुकान पर करता था दर्जी का काम

-सुबह घर से घूमने क़े लिए निकला था, नाले में शव मिला

सोनीपत, 1 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत में पटेल नगर शादीपुर के नजदीक गंदे नाले में एक 55 वर्षीय दर्जी की शुक्रवार को शव मिला है। उसका गला काटकर हत्या की गई है। मृतक रामनिवास दर्जी का काम करता था। दूध लेने के लिए घर से निकला था। रामनिवास की हत्या कर शव को ड्रेन नंबर 6 में डाला गया है। वहीं मौके पर स्थानीय थाना पुलिस और एफएस एल टीम पहुंची है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

विकासपुरी निवासी रामनिवास शुक्रवार की सुबह घर से दूध लेने के लिए गया थे। पटेल नगर शादीपुर के नजदीक 6 नंबर ड्रेन रास्ते से राठधना की ओर दूध लेने के लिए एक डेयरी की तरफ जाते थे। सुबह दूध लेने के बाद रामनिवास घर नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन किया। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। परिजनों को सूचना मिली कि पटेल नगर शादीपुर के नजदीक 6 नंबर ड्रेन में शव पड़ा हुआ है। स्थानीय थाना पुलिस को भी सूचना मिली थी। परिजनों ने शव की पहचान रामनिवास के रूप में की है। रामनिवास कृपाल आश्रम क़े पास किराये की दुकान पर अपना दर्जी का काम करता था।

सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि रामनिवास की किसी तेज धार से हत्या की गई है। हत्या करने के बाद उसे ड्रेन नंबर 6 में डाला गया था। वहीं मौके पर एफएसएल टीम ने नमूने एकत्रित कर लैब में भेज दिए हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस की कई टीम गठित कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। हत्या के कारण का जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव